उन्होंने न भारतीय उद्योग जगत को नयी ऊंचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि सामाजिक कार्यों से भी अनगिनत बुलंदियों को छुआ।
अब वे हमारे बीच नहीं रहे उनकी सादगी, नेतृत्व और दूरदर्शिता हम सभी को प्रेरणा देती रहेगी।
उनके द्वारा कही गई बातें हम सभी को दशकों तक प्रेरित करते रहेगी। उनके कुछ चुनिंदा कोट्स इस प्रकार हैं -
मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता, मैं फैसले लेता हूँ और फिर उन्हें सही साबित करता हूँ - रतन नवल टाटा
हर व्यक्ति में कुछ विशेष गुण एवं प्रतिभाएं होती हैं, इसलिए व्यक्ति को अपने गुणों की पहचान करनी चाहिए। - रतन टाटा
अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा जब तुम्हें उसके नीचे भी काम करना पड़ सकता है। - रतन टाटा
अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं, तो उन पत्थरों का इस्तेमाल अपना महल बनाने मैं आप कर लीजिये। - रतन टाटा
हम लोग इंसान हैं कोई कंप्यूटर नहीं, इसलिए जीवन का मजा लीजिये, इसे हमेशा गंभीर मत बनाइये। - रतन टाटा
'सफलता को कभी अपने दिमाग में घुसने मत दो और हार को कभी अपने दिल में बसने मत दो।' - रतन टाटा