नोएडा में हो रहे हैं बदरीनाथ मंदिर के दर्शन।

जी हाँ ! आप नोएडा में बदरीनाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको नोएडा स्टेडियम आना होगा। जो नोएडा सेक्टर 12-22 के पास है।

यहाँ उत्तराखंड विंटर कार्निवाल शुरू हुआ है, जिसे उत्तराखंड महाकौथिग नाम दिया गया है।

मालूम हो उत्तराखंड में कौथिग या कौतिक मेले को कहते हैं।

इस कौतिक का स्टेज प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर की थीम पर तैयार किया गया है।

जिसमें बदरीनाथ मंदिर के अग्र भाग से स्टेज सजाया गया है।  जो बदरीनाथ मंदिर की तरह बेहद आकर्षक लग रहा है।

यहाँ उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकार आकर कुमाउनी और गढ़वाली गीतों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

यहाँ जैविक उत्पादों, हस्तशिल्प आदि विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगी है। यहाँ से आप इन्हें खरीद भी सकते हैं।

इसके अलावा आप यहाँ उत्तराखंड के पारम्परिक खानपान का स्वाद ले सकते हैं।

तो आईये दर्शन करने बदरीनाथ मंदिर की थीम से सजे महा कौथिग नोएडा 2024 में