उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथि घोषित, डेट शीट Download करें।

uttarakhand-baord-exam-date-sheet-2025

Uttarakhand Board Exam Date 2025 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा वर्ष 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। परिषद् कार्यालय सभागार रामनगर में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होंगी और ये परीक्षाएं 11 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। पहला पेपर हाई स्कूल का हिंदुस्तानी संगीत टंकण और इंटरमीडिएट का हिंदी और कृषि हिंदी का होगा। विस्तृत में आप नीचे दिए गए पीडीएफ फाइल से डाउनलोड कर देख सकते हैं। 

वहीं, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 के मध्य सम्पादित की जाएँगी। इस वर्ष करीब 223,000 छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। जो पिछले साल जी तुलना में अधिक हैं। परिषद् द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाये हैं।

वर्ष 2025 में हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 114,420 और व्यक्तिगत छात्र 2268 हैं। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 105,298 और व्यक्तिगत छात्र 4401 बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। सचिव विनोद प्रसाद के अनुसार टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135, जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा वर्ष 2025 के लिए 13 मुख्य संकलन, 26 उप संकलन केंद्र, 29 मूल्यांकन केंद्र, 25 मिश्रित केंद्र, तीन हाई स्कूल एकल केंद्र और एक इंटर एकल केंद्र बनाए गए हैं।

UBSE UK Board Time Table 2025

21 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होने वाली हाई स्कूल इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं मध्य एकल पाली में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। परिषद् की बैठक में सभापति डॉ एमवी जोशी, सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी, अजय शंकर कौशिक एवं रजनी नेगी परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Uttarakhand Board Date Sheet 2025

UK Board Exam Date 2025 Class 10th and 12th : वर्ष 2025 में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। परिषद् जल्द ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की डेट शीट आप निम्नांकित डाउनलोड बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।  

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2025 की सभी अपडेट प्राप्त करने के लिए आप परिषद् की वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment