उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025: मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी कैसे प्राप्त करें ?

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है। जहाँ 12वीं में 83.23 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं 10वीं में 90.77 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परिणाम से कुछ परीक्षार्थी असंतुष्ट होंगे। इसके लिए परिषद ने उनके लिए पुनर्मूल्यांकन और मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है। जिसके लिए परीक्षार्थियों को आवेदन करना होगा।

यदि आप उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम से असंतुष्ट हैं और अपने मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की छाया प्रति देखना चाहते हैं तो हम यहाँ आपके लिए इसकी जानकारी दे रहे हैं और आप अपने उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से प्राप्त कर सकते हैं। 

  1. मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षाफल घोषणा के उपरान्त निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
  2. उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 217XXIV 52013 2 (17) 2008 देहरादून दिनांक 12 जुलाई 2013 के द्वारा मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की छाया प्रति हेतु रूपया 400.00 प्रति प्रश्न पत्र शुल्क का निर्धारण किया गया है। अतः मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं की छाया प्रति चाहने हेतु परीक्षार्थी को लेखा शीर्षक 0202- शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति, 01-सामान्य शिक्षा, 102- माध्यमिक शिक्षा, 02-बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क में प्रति प्रश्न पत्र रूपया 400.00 की दर से ट्रेजरी चालान (ई-चालान) लगाना होगा।
  3. परीक्षार्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र के साथ रूपया 400.00 प्रति विषय की दर से चालान लगाकर उसकी मूल प्रति, अंक पत्र की छाया प्रति (इण्टरनेट प्रति भी मान्य) एवं आधार कार्ड की छाया प्रति (स्वप्रमाणित) सहित संलग्न कर स्वयं अथवा डाक द्वारा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) को परीक्षाफल घोषणा के उपरान्त प्रेषित करना होगा।
  4. उपरोक्त संलग्नकों के ना होने अथवा अपूर्ण आवेदन पत्र बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिये जाएंगे। एक बार जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा।
  5. उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के प्राप्त होने के पश्चात यदि परीक्षार्थी द्वारा प्रत्यावेदन दिया जाता है तो उस पर उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम 2006 के अधीन विहित विनियमों के अध्याय 12 के विनियम 16ङ के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। जिसमें उल्लिखित किया गया है कि सन्निरीक्षा का तात्पर्य उत्तरपुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन नहीं है। सन्निरीक्षा कार्य में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं में यह देखा जायेगा कि परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में क्या अलग-अलग प्रश्नों में दिये गये अंकों का योग करने उन्हें अग्रेनीत करने अथवा किसी प्रश्न अथवा उसके भाग पर अंक देना छूटने की कोई त्रुटि नहीं हुई है। सन्निरीक्षा कार्य में परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षक द्वारा मूल्यांकित प्रश्नों के उत्तरों का कदापि पुर्नमूल्यांकन नहीं किया जायेगा, परन्तु यह कि यदि किसी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में प्रश्न के सही उत्तर पर शून्य अंक दिये गये हैं तो उस प्रश्न का विषय विशेषज्ञ से पुर्नमूल्यांकन कराया जायेगा।
  6. उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति का कोई व्यावसायिक उपयोग अथवा प्रकाशन निषिद्ध होगा।
  7. परिषदीय विनिष्टीकरण नियमावली के अनुसार परिषदीय परीक्षाओं की सभी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षाफल घोषणा के छः माह अथवा सन्निरीक्षाफल घोषणा के उपरान्त विनिष्ट कर दी जाती है। विनिष्टीकरण के उपरान्त उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति चाहने हेतु किये गये किसी भी प्रार्थना पत्र पर बिचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
  8. किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद के लिए कार्य क्षेत्र माननीय न्यायालय रामनगर जिला नैनीताल होगा।

ऑनलाइन आवेदन 

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर, नैनीताल की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 में सम्मिलित परीक्षार्थियों को अवगत कराते हुए कहा है ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.ubse.co.in पर उपलब्ध “Apply for Scrutiny and Photocopy of Answer Books” लिंक के द्वारा किए जा सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा 2025 की कक्षा 10 एवं 12 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी/फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक निर्देश-

1- बोर्ड की वेबसाइट ubse.co.in पर उपलब्ध APPLY-FOR-SCRUTINY-AND-PHOTOCOPY लिंक पर क्लिक करें।

2- लॉगइन करने के लिए अपना रोल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम सही-सही दर्ज करें।

3- लॉगइन करने के बाद अपना पता और मोबाइल नंबर सही-सही दर्ज करें।

4- इसके बाद फोटो/फोटोकॉपी के लिए विषयों का चयन करें।

5- पंजीकरण और फोटो के लिए जनरेट किए गए ई-चालान की राशि स्क्रीन पर अलग-अलग प्रदर्शित होगी। आवेदन से लॉगआउट करें और इस राशि का ई-चालान प्राप्त करें। (प्रमाणपत्र के लिए शुल्क 100 रुपये प्रति कॉपी तथा फोटोकॉपी के लिए शुल्क 400 रुपये प्रति कॉपी है।)

6- ई-चालान के माध्यम से एकत्रित शुल्क को निम्नलिखित खाता शीर्षों में जमा करना होगा-

  • 0202-शिक्षा खेल कला एवं संस्कृति
  • 01-सामान्य शिक्षा
  • 102-माध्यमिक शिक्षा
  • 02-बोर्ड परीक्षा शुल्क

शुल्क जमा करें तथा चालान की हार्ड कॉपी प्राप्त करें।

7- अब पुनः लॉगिन करें तथा OPEN CHALLAN FORM बटन पर क्लिक करें।

8- चालान का विवरण दर्ज करें तथा चालान की इमेज फाइल अपलोड करें तथा SUBMIT बटन पर क्लिक करें। (फोटोकॉपी तथा फोटोकॉपी दोनों के लिए आवेदन करने की स्थिति में दोनों का विवरण दर्ज करें तथा चालान की इमेज फाइल अपलोड करें)

9- आप PRINT बटन की सहायता से विवरण का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं।

10- स्क्रीन के बाईं ओर दिए गए लॉग आउट विकल्प पर क्लिक करके आवेदन से बाहर निकलें।

11- सत्यापन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2025 है।

12- फोटोकॉपी के लिए आवेदन परिणाम घोषित होने की तिथि से 6 महीने तक किए जा सकते हैं।

13- प्रमाण पत्री/उत्तरों की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइट ubse.uk.gov.in के डाउनलोड वैरायटी फॉर्म लिंक पर उपलब्ध हैं।


अस्वीकरण : यहाँ पर दी गई यह जानकारी आपको एक समस्या सूचना देने के उद्देश्य के पोस्ट की गई है। Apply  करने से पूर्व परिषद् की वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें। 

 

Join WhatsApp

Join Now