Happy New Year 2025 Wishes : आप सभी को नए साल 2025 की अनंत शुभकामनायें। यह वर्ष आपको जीवन में नित नयी उपलब्धियों को प्रदान करे। उम्मीद है आप नए साल के जश्न में नयी उमंग और नयी फुर्ती के साथ साल के प्रथम दिन को खुशनुमा बनाने के लिए तैयार होंगे, साथ ही अपने सगे-सम्बन्धियों, ईष्ट-मित्रों, प्रियजनों को नए वर्ष की शुभकामनाओं को प्रेषित करके उनका प्यार और आशीर्वाद लेने के लिए तैयार होंगे।
यहाँ हम आपके लिए नए साल 2025 की शुभकामनाओं और बधाई सन्देश के लिए कुछ प्यारे और प्ररेणादायक कोट्स और लाइन्स संकलित कर रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सअप, फेसबुक, एक्स आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिये अपने प्रिय जनों को प्रेषित कर सकते हैं।
- स्वर्णिम बने भविष्य आपका, जीवन हो सुगम-सफल, एक नया संकल्प लेकर, आप नव वर्ष को बनाए उज्जवल। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
- सर्वशक्तिमान के प्रेम की गोद में, हमारे परिवार को नए साल में शक्ति,
शांति और आनंद मिले.
उनका आशीर्वाद भरपूर हो.
आनंदमय नव वर्ष 2025 - नए वर्ष का ये प्रभात, बस खुशियां ही खुशियां लाये, मिट जाये सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
- साल 2025 में आपके घर हो खुशियों का धमाल, धन-दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएं मालामाल, हस्ता-मुस्कुराता रहे सबका परिवार, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल। happy new year 2025
- आपको आशीर्वाद और खुशियों से भरा एक नया साल मुबारक हो। नया साल मुबारक!
- इस नए साल में आपकी हर मुराद
पूरी हो और भगवान आपका दामन
ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2025 - नये साल का करो स्वागत, पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामना
- छोड़ो बीता हुआ कल, नया सफर शुरू करो, दिल से निकली दुआएं, हर मुश्किल को आसान करो। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
- कोई दुःख कोई गम न हो…, कोई आँख कभी किसी की नम न हो.., कोई दिल किसी का न तोड़े.., कोई साथ किसी का न छोड़े.., बस प्यार का दरिया यू ही बहता रहे… काश ये न्यू ईयर 2025 ऐसा हो।
- HAPPY NEW YEAR
- खुशियों के गीत गाएं और 2024 की याद बनाएं, आपको मेरे प्यार 2025 की बेहद हार्दिक शुभकामनाएं। Happy New Year 2025
- इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना दिल में अपनी यादों के चिराग जलाये रखना बहुत प्यारा सफर रहा इस में आपके सार्थ आने वाले साल मे ऐसा ही साथ बनाये रखना। happy New Year
- जब हम पिछले वर्ष को अलविदा कहते हैं और अगले वर्ष का स्वागत करते हैं,
तो ईश्वर की सर्वव्यापकता हमारे परिवार को आशावाद,
शांति और उनकी विस्मयकारी उदारता से भर दे.
सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं!
हैप्पी न्यू ईयर 2025 - सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन दुआओं
के साथ आपक नये साल की
ढेर सारी शुभकामनाएं…
Happy New Year 2025 Wishes in Hindi
- सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृद्धि- मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामना।
- सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन इन दुआओं के साथ आपको नए साल की शुभकामनाएं . नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
- नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।”
नया साल आपको मुबारक हो
HAPPY NEW YEAR
New Year Quotes in Hindi
मुबारक हो आपको नया साल, हमने ये दिल से पैगाम भेजा है. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो ।
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2025 मुबारक हो
हमारी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
Happy New Year 🎊
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2025
मुबारक हो बहुत आपको नया साल जो आया।
पूरे हों अरमान आपके नया साल जो आया।।
हर दिन डाले रहे खुशियां आपके कूचे पर डेरा।
महफिल-ए-दौर चलता रहे,सुबह-शाम नया साल जो आया।।
जोश-ए-जज्बात का छलकता रहे आपका मस्ती भरा प्याला।
कुछ कर दिखाने का आंखों में हो जुनून, नया साल जो आया।।
लुत्फ उठाएं हर एक पल का बिंदास बेखौफ आप।
मंजिल चूमें कदम आपके,नया साल जो आया।।
आन-बान-शान रहे बढ़ती चौगुनी हर एक दिन- रात आपकी।
“उस्ताद”बहार-ए-चमन करे इस्तकबाल नया साल जो आया।।
नये साल की सुबह के साथ
आपकी ज़िन्दगी भी उजालो से भर जाये
ये दुआ करेंगे नया साल आपको और आपके परिवार को मुबारक हो
न्यू ईयर 2025
-
- यहाँ भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार की साल 2025 के लिए छुट्टियों की लिस्ट।
नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2025 मुबारक हो
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ।
नयी उम्मीदों से भरा नया साल आपको सपरिवार मुबारक हो…
साल 2025 का प्रत्येक दिन आपके लिये नयी खुशियों और नयी सफ़लताओं से भरा हो, महाकाल भगवान आपको आजीवन उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे, माता लक्ष्मी आप पर धन की वर्षा करे, बजरंगबली आपको हर मुश्किल घड़ी में मजबूती से लड़ने की शक्ति प्रदान करे, एवं समस्त देवी-देवताओं के आशीर्वाद से आप अपने कार्यक्षेत्र में नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करें।