Maha Kauthig 2024 Noida-महाकौथिग नोएडा में क्या होगा ख़ास ?

Maha Kauthig 2024 : उत्तराखंड प्रवासियों की सांस्कृतिक एकता, पारम्परिक हस्तशिल्प एवं लोककला का विंटर कार्निवल यानी 14वां महाकौथिग 2024 का आगाज शनिवार, 21 दिसंबर से नोएडा स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें लोगों को उत्तराखंड की संस्कृति देखने को मिलेगी। यहाँ उत्तराखंड के जैविक उत्पादों, हस्तशिल्प आदि की प्रदर्शनी लगेगी, वहीं पहाड़ के उत्पाद यहाँ लोगों को खरीदने को मिलेंगी।

दिल्ली एनसीआर में पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था करीब 15 वर्षों से प्रवासी उत्तराखंड वासियों को अपनी जड़ों से जोड़े रखने के उद्देश्य से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है। जिसमें दिल्ली एनसीआर में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी लोग लाखों की संख्या में एकत्रित होते हैं। इस सांस्कृतिक मिलन के उत्सव को ‘महाकौथिग‘ अथवा महाकौतिक नाम दिया गया है। यहाँ उल्लेखनीय है ‘कौतिक’ अथवा ‘कौथिक’ उत्तराखंड में मेले को कहते हैं।

Maha Kauthig 2024 Noida

महाकौथिग-2024 का आयोजन सेक्टर 21-A स्थित नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में दिनांक 21 दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक होगा। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकार पहुंचकर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। आयोजक पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था ने तिथिवार होने वाले कार्यक्रमों की सूची तैयार कर ली है, जो इस प्रकार है-

पहला दिन

  • शनिवार 21 दिसंबर 2024 – महाकौथिग का भव्य आगाज़!
  • पूजा, हवन, गणेश वंदना, महा-आरती और संस्कृति की अनोखी प्रस्तुतियाँ।
  • ये लोक कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति – सौरभ मैठाणी, दीक्षा ढौंढियाल, जितेंद्र तोमक्याल।
  • प्रसिद्ध कलाकारों और अभिनेताओं के साथ मिलने का सुनहरा अवसर।
  • समय : सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक

दूसरा दिन

  • रविवार 22 दिसंबर 2024 – महाकौथिग का अद्भुत आयोजन
  • प्रस्तुति – कैलाश कुमार, दीपा पंत, रोहित चौहान।
  • उत्तराखंडी लोकनृत्य प्रतियोगिता, संस्कृति की अनोखी प्रस्तुतियाँ, और प्रसिद्ध कलाकारों की बेहतरीन शोभायात्रा।
  • समय : सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक

तीसरा दिन

  • सोमवार 23 दिसंबर 2024 – भक्ति, संगीत और उत्सव का अनोखा संगम!
  • कीर्तन मंडली प्रतियोगिता, प्रसिद्ध कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाँ, और महा-आरती का पवित्र अनुभव।
  • प्रस्तुति – मृणाल रतूड़ी, माया उपाध्याय, इन्दर आर्य।
  • समय : सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक

चौथा दिन

  • मंगलवार 24 दिसंबर 2024 – शब्दों का जादू और सांस्कृतिक रंग!
  • गढ़वाली और कुमाऊनी कवियों का सम्मेलन, प्रसिद्ध कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ, और महा-आरती की दिव्यता।
  • प्रस्तुति – नरेंद्र सिंह नेगी, भुवन रावत, अमित गोस्वामी, प्रतीक्षा बमराड़ा
  • समय : सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक

पांचवां दिन

  • बुधवार 25 दिसंबर 2024 – महाकौथिग का शानदार समापन!
  • सुपर मॉम प्रतियोगिता की चमक, प्रसिद्ध कलाकारों की दिलकश प्रस्तुतियाँ, और महा-आरती का दिव्य अनुभव।
  • प्रस्तुति – कल्पना चौहान, प्रकाश काहला, राकेश गुंसाई।
  • समय : सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक
  • नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21

नोएडा महा कौथिक का टिकट

महानगरों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में आने वाले लोगों के लिए टिकिट या पास की जरूरत होती है लेकिन नोएडा स्टेडियम में लगने वाले महाकौथिग में लोगों का निःशुल्क प्रवेश रहता है।  यानी आपको कोई भी टिकट या पास की जरुरत नहीं होती है।

कैसे पहुंचें

यदि आप दिल्ली से नोएडा महाकौथिक में मेट्रो से आ रहे हैं तो सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 16 है, यहाँ से नोएडा स्टेडियम तक के लिए आसानी से कैब अथवा ई-रिक्शा आसानी से उपलब्ध रहते हैं। नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से भी आसानी से वाहन उपलब्ध रहते हैं। 

ये बातें ध्यान में रखें

  • अपने निजी वाहन से आ रहे हैं तो, उसे स्टेडियम के अंदर अधिकृत पार्किंग में की खड़ी करें। पार्किंग के लिए नोएडा अथॉरिटी द्वारा निर्धारित शुल्क देय होगा।
  • प्रदूषण से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें और बच्चों को जरूर पहनायें। 
  • पानी की बोतल साथ रखें।
  • यदि आप बुजुर्गों को साथ ला रहें हैं तो उन्हें भीड़भाड़ वाली जगह पर न रखें। आप स्वयं उनके साथ रहें।
  • उत्तराखंड के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति सायं 3 बजे से रात 8 बजे तक होती हैं। गर्म कपड़े साथ रखें और पहाड़ी Maha Kauthig 2024 का आनंद लें।

Maha Kauthig 2024 Noida Address

नोएडा में सेक्टर 12 और 22 के समीप नोएडा स्टेडियम (रामलीला मैदान), सेक्टर-21A, नोएडा, उत्तर प्रदेश।

Location

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment