आजकल इंटरनेट पर उत्तराखंड का एक नौजवान हवा में स्टंट करते हुए तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गजब का संतुलन है, विद्युत् सी ऊर्जा है, वह कठिन से कठिन स्टंट भी चुटकियों में कर लेता है। इस युवा के हवा में करतब दिखाते छलांग के वीडियो ने उसे सुर्ख़ियों में ला दिया है। हर कोई इस युवा के इन रोमांचक छलांगों से आश्चर्यचकित हो रहा है और इसकी प्रसंशा कर रहा है।
इस युवक का नाम है चमन वर्मा (Chaman Varma) , जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिसे के मासी क्षेत्र ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली से हैं। चमन की उम्र 20 वर्ष है। वे वर्तमान में द्वाराहाट महाविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रहे हैं। इनके पिता बृजलाल वर्मा खुद का वाहन चलाते हैं और माता आंगनवाड़ी में बच्चों को पढ़ाती हैं। ( chaman verma almora uttarakhand )
चमन वर्मा के स्टंट भरे वीडियो
उत्तराखंड के चमन वर्मा के वीडियो वर्तमान में इंटेरनेट मीडिया पर छाए हुए हैं। तरह-तरह के स्टंट (stunt) उसकी कड़ी मेहमत और प्रतिभा को दर्शाते हैं। । चमन के विभिन्न इंटरव्यूज के अनुसार वे 8 महीने से इस प्रकार के स्टंट का अभ्यास कर रहे हैं। वे सुबह करीब डेढ़ घंटे और शाम को तीन घंटे का वर्कआउट करते हैं। इस बीच वे अपने स्टंट के वीडियो भी शूट करते हैं। पहाड़ के इस हुनर को यदि अच्छी ट्रेनिंग दी जाये तो वे एक अच्छे मुकाम पाकर प्रदेश और देश का नाम ऊँचा कर सकते हैं।
चमन वर्मा के फ्री स्टाइल, एयर वॉक, लॉन्ग जम्प के वीडियो इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं।
एक छलांग से नदी पार करता चमन का वीडियो
चमन वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा लेकर एक जम्प किया, जिसमें उन्होंने अपने तीन साथियों को एक छोटी नदी में खड़ा किया है। वे फिर एक लम्बी कूद लगाते हुए साथियों के सिर को पार कर नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर पहुँच जाते हैं। स्लो मोशन में शूट किया यह वीडियो बेहद ही खूबसूरत और आश्चर्यचकित करने वाला है। सोशल मीडिया में इस वीडियो ने चमन को सुर्ख़ियों में ला दिया है।
फौजी बनना चाहते थे चमन वर्मा
चमन वर्मा आर्मी में भर्ती होकर देश देश सेवा करना चाहते थे। वे बचपन से ही आर्मी में भर्ती होने का सपना लेकर खूब मेहनत किया करते थे। उन्होंने देश की फौज में भर्ती होने के कई प्रयास किये लेकिन मेडिकल परीक्षा में वे कुछ अंकों की कमी के कारण वे अपनी इस चाह को पूरी नहीं कर पाए। चमन कहते हैं कि अपने को फिट रखने के लिए वे इस तरह का अभ्यास कर रहें हैं।
अपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए करता हूँ स्टंट
चमन वर्मा के सभी वीडियो अलग-अलग स्टंट से भरे हैं। कहीं कील पर हाथ रखकर पुश अप हैं तो कहीं घर की छत पर कूद। ये सभी स्टंट आप युवाओं के लिए बिना किसी सेफ्टी और ट्रेनर के बेहद जोखिम भरे हो सकते हैं। चमन कहते हैं वे ये सभी स्टंट अपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए करते हैं।
चमन का अगला मिशन
चमन कहते हैं कि वे फौजी नहीं बन पाए लेकिन वे अब अपने इस हुनर से देश का नाम ऊँचा करना चाहता हूँ। वे सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि उन्हें सपोर्ट किया जाये। उन्हें कोई अच्छा ट्रेनर मिल जाए तो वे इस फिल्ड में आगे बढ़ सकूँ और भारत के लिए मेडल ला सकूँ। ( chaman-verma-uttarakhand-stunt )